16 June 2010



इससे अच्छी तो बेइज्जती ठहरी।
16 साल का लड़का अपनी बहन के प्रेमी का कत्ल कर देता है। हम इसे ऑनर किलिंग कहते हैं। पिता, बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर देता है, ऑनर किलिंग है। ऑनर किलिंग को समझने में बहुत दिक्कत आ रही है। इस टर्म का इस्तेमाल इतना बढ़ गया है। न्यूज चैनल्स और अखबार दोनों इसका इतना इस्तेमाल कर रहे हैं।

ऐसी कैसी इज्जत है जो बेटी के किसी से प्यार करने पर खतरे में आ जाती है। बड़ी कमज़ोर है ये इज्जत, लानत भेजो इस पर। बेटी अपनी मर्जी से शादी करना चाहती है और पिता भाई की इज्जत खतरे में आ जाती है। वाह। और फिर जिस इज्जत के नाम पर ऐसे कत्ल किये जा रहे हैं, उस इज्जत को कमाने के लिये इन पिता-भाइयों ने कौन से तीर मारे।
मतलब सोलह-सत्रह-अठारह साल के लड़के हत्या करते हैं और इसे ऑनर किलिंग का टर्म देकर ऐसा लगता है जैसे कि इन्हें महान बनाया जा रहा है। अरे उस लड़के-लड़की का प्यार समाज में कहां से अशांति पैदा कर रहा है। जिसे हम ऑनर किलिंग का नाम देकर कहीं किसी कोने में ऐसे कत्ल को सही भी ठहरा रहे हैं।

और फिर इतना ही ख्याल है ऑनर का तो खुद मर जाओ। न, ये नहीं करेंगे, अपनी ज़िंदगी बड़ी प्यारी है।
मैं अपनी तरफ से ऑनर किलिंग शब्द को पूरी तरह ख़ारिज करती हूं। ऑनर किलिंग कहकर हम ऐसी वारदातों को कहीं और बढ़ावा तो नहीं दे रहे?

8 comments:

दिलीप said...

honor shabd joda hi kyun hai...

पंकज मिश्रा said...

बिल्कुल सही लिखा है। आपकी बातों से पूरी तरह सहमत। इसके लिए बस एक ही शब्द कहूंगा। विडम्बना।
http://udbhavna.blogspot.com/

राजा कुमारेन्द्र सिंह सेंगर said...

कृपया ये जरूर बताइयेगा की लड़की के या कहिये की अपनी बेटी के किस काम से इज्जत कम होती है? यहाँ हमारा मतलब किसी तरह की किलिंग को समर्थन करना नहीं है पर ये भी जरूरी है की अब तय हो की परिवार की इज्जत का बनाना बिगड़ना लड़के लड़कियों के किस कदम से होता है?
------------------------
जय हिन्द जय बुन्देलखण्ड

Smart Indian said...

कृपया ये जरूर बताइयेगा की लड़की के या कहिये की अपनी बेटी के किस काम से इज्जत कम होती है?
अपनी बहन या बेटी की ह्त्या से ज़्यादा गिरी हुई हरकत क्या होगी?

M VERMA said...

आनर' शब्द का खुलकर दुरूपयोग हो रहा है

Smart Indian said...

पहले बताना भूल गया - कृपया यह कहानी पढ़ लें:
एक और इंसान

आपकी एक पुरानी पोस्ट पर वादा किया था यह कहानी पढ़ाने का

प्रदीप कांत said...

यह एक विडम्बना है कि ह्त्या को सम्मान के लिये ह्त्या (ऑनर किलिंग्) कहा जा रहा है...

sushilnayal said...

Instead of honour killing its more like horror killing.